Bewafaai Shayari

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

Hindi Romantic Shayari

तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती.


Love Shayari in Hindi

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;

जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,


प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,


रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की।



Bewafa Shayari in Hindi

Na milta gam to barbaadi ke afasaane kaha jaate,
Duniya agar hoti chaman to wiraane kaha jaate,
Chalo acha hua apno me koi gair to nikla,
Sabhi agar hote apne to begane kaha jaate…